तबाही मचाएंगी पहाड़ी नदियां, तैयारियां अधूरी

नेपाल के पहाड़ों से निकलकर नौतनवा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से होकर में बहने वाले आधे दर्जन पहाड़ी नदी व नाले मानसूनी बारिश शुरू होते ही तबाही मचाने शुरू कर देंगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है अब तक अधिकतर नदी-नाले की बाढ़ से बचाव के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 11:29 PM (IST)
तबाही मचाएंगी पहाड़ी नदियां, तैयारियां अधूरी
तबाही मचाएंगी पहाड़ी नदियां, तैयारियां अधूरी

महराजगंज: नेपाल के पहाड़ों से निकलकर नौतनवा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से होकर में बहने वाले आधे दर्जन पहाड़ी नदी व नाले मानसूनी बारिश शुरू होते ही तबाही मचाने शुरू कर देंगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है अब तक अधिकतर नदी-नाले की बाढ़ से बचाव के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की कागजी तैयारियां को देखकर ग्रामीण दहशत में है। बरसात के महीने में जिले की नदियां रोहिन, चंदन, प्यास, झरही, डूडी, डंडा नदी के अलावा महाव नाला व बघेला नाला उफान पर होती हैं। कमजोर व जर्जर बांध पहाड़ी नदियों के पानी के दबाव को रोक नहीं पाती हैं। बांध टूटने से जिले के सैकड़ों गांव में भारी तबाही आ जाती है। हजारों लोग बेघर हो जाते हैं। सरकारी इमदाद के लिए हाथ फैलाए लोग इधर-उधर धक्का खाते हैं। बावजूद इसके अभी तक जिला प्रशासन द्वारा नदियों के टूटे बांध का मरम्मत नहीं कराया गया। पहाड़ी नदियां आने वाले बरसात के दिनों में सैकड़ों गांव का तबाही का इबारत लिखेंगी। रोहिन नदी के चकदह, टेढ़ी घाट, अमहवा, आराजी सुबाइन, कुड़िया, सोनराडीह, कुड़िअहवा, भसहवा, रघुनाथपुर, सेमरहवा आदि स्थानों के बांध अति संवेदनशील हो गए हैं। बसहवा, बिसौवा, रजापुर, काशीपुर, बीरबल टोला, नरायनपुर, शीशगढ़, हरपुर पाठक, अमहवा, कोहरगड्डी, दोगहरा, असुरैना, विशुनपुरा, जहरी, सगरहवा आदि बांध संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। जिले में जब भी बाढ़ आती है , तो नौतनवा तहसील के गांवों में भारी तबाही लेकर आती है। बघेला नाला से चकदह, रेहरा, शेखुआनी, महरी, घोड़हवा, गंगवलिया, करौता, लुठहवा, विषखोप, सिरसिया मशरकी आदि गांव प्रभावित होते हैं। महाव नाला से बरगदवा, खैरहवा दुबे, देवघट्टी, नरायनपुर, शीशगढ़, हरपुर पाठक, अमहवा, कोहरगड्डी, दोगहरा, असुरैना, विशुनपुरा, जहरी, सगरहवा आदि गांव में हर साल प्रभावित होते हैं। वहीं नेपाल के पहाड़ से निकली रोहिन नदी जिले में नौतनवा व लक्ष्मीपुर ब्लाक के आराजी सुबाइन, सोनराडीह, जिगिनिअहवा, मंगरहिया, कुड़िया, खालिकगढ़, बैरिअहवा, अनुसूचित बस्ती, गौहरपुर, कोमरी, तमकुहवा, मरचहवा, शनिचरहिया, सेमरहवा, अमहवा, रानीपुर, बिनहा छावनी, कुड़िअहवा, तेरहो टोला, दनदनहवा, मछरिअहवा, नवडीहवा, सुबेदारपुर, बीरबल टोला, भसहवा, करम टीकर, नवाबी, मठिया ईदू, विसौवा, रजापुर, तेंदुअहिया, कोदईपुर, गिदहा, रघुनाथपुर आदि गांव में हर साल तबाही मचाती है।

-----------

जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय ने कहा कि डीएम बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। टूटे व जर्जर बंधे की मरम्मत करा दिया गया है। सभी बंधों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी