विकास को लेकर सरकार गंभीर: प्रभारी मंत्री

महराजगंज प्रदेश सरकार विकास को लेकर गंभीर है। स्वास्थ्य शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:11 AM (IST)
विकास को लेकर सरकार गंभीर: प्रभारी मंत्री
विकास को लेकर सरकार गंभीर: प्रभारी मंत्री

महराजगंज: प्रदेश सरकार विकास को लेकर गंभीर है। स्वास्थ्य, शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने अपने सत्ता के दिनों का हिसाब जनता के सामने रखने का कार्य कर रही है। कांग्रेस, सपा व बसपा ने 70 वर्षों तक जनता को गुमराह करने का कार्य किया। आजादी के बाद प्रदेश में यह पहली सरकार है जो प्रत्येक वर्ष अपने कार्यों का हिसाब लेकर जनता के बीच आती है। यह बातें गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव के दौरान जो जनता से अपने संकल्प पत्र में वायदा किया था, उन वायदों को पूरा करने का प्रयत्न किया है। एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि कहा कि सरकार विभागों में भर्तियों को लेकर गंभीर है। पिछली सरकारों के समय में लगातार हुई भर्ती घोटालों की पोल खुल रही है। प्रदेश सरकार इसको ध्यान में रखते हुए कदम बढ़ाने को कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला मुख्यालय पर गुरुवार को आए जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी का सिचाई विभाग के अतिथि भवन पर भव्य स्वागत हुआ। अतिथि भवन पर जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास के साथ पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,जयमंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने प्रभारी मंत्री को माला पहनाकर व हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर होने वाली पार्टी की मीटिग स्थगित कर दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, विधायक प्रेमसागर पटेल, ऋषि त्रिपाठी, राघवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी