चार दिन से पानी पीकर दिन गुजार रहा परिवार

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। किसी भी नागरिक को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 10:19 PM (IST)
चार दिन से पानी पीकर दिन गुजार रहा परिवार
चार दिन से पानी पीकर दिन गुजार रहा परिवार

महराजगंज: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन में गरीबी, बेबसी और लाचारी में जीवन यापन करने में एक नई संकट आन पड़ी है। रोजाना अपनी मेहनत मजदूरी कर पेट पालने वाला एक परिवार को बीते चार दिनों से खाने पीने के लाले हैं। वहीं सरकारी दावे भी फेल साबित होते नजर आ रहे हैं।

नौतनवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 19 सुभाष नगर में रहने वाले इस परिवार में सात पुरुष, चार महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं। गरीबी से जूझते इस परिवार को सिर्फ पानी पीकर अपने दिन गुजारने पड़ रहे हैं। इनके पास भोजन बनाने को लेकर न तो राशन है और न ही चूल्हे जलाने को लकड़ी। सरकार के किसी योजना से इन्हें लाभान्वित भी नहीं किया गया है। इस परिवार की आशा, मिठाई, दिलीप, अर्जुन, कुसुम, शिवा ने जागरण को बताया कि हम लोग बिना खाये पीए दिन गुजार रहे हैं। हमे न तो बाहर निकलने को मिल रहा है और न ही कोई अधिकारी हमारी सुधि लेने आ रहा है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। किसी भी नागरिक को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। अधिकारियों को मौके पर भेजकर उनके लिए राशन पानी की उपलब्धता कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी