बार्डर पर रोके गए दो ट्रक प्याज

सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल जा रही दो ट्रक प्याज को शनिवार की शाम एसएसबी व पुलिस ने रोक लिया। एसएसबी का कहना था कि प्याज के नेपाल जाने पर प्रतिबंध है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:05 AM (IST)
बार्डर पर रोके गए दो ट्रक प्याज
बार्डर पर रोके गए दो ट्रक प्याज

महराजगंज : सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल जा रही दो ट्रक प्याज को शनिवार की शाम एसएसबी व पुलिस ने रोक लिया। एसएसबी का कहना था कि प्याज के नेपाल जाने पर प्रतिबंध है। इसलिए वह प्याज लदी ट्रकें नेपाल नहीं जाने देंगे। ट्रकों को नेपाल भेजने के पक्ष में कस्टम के अधिकारी आ गए। कस्टम अधिकारी प्रतिबंध के बारीकियों के नियम-कानून का हवाला देने लगे।

एसएसबी व कस्टम के स्थानीय अधिकारी अपने उच्च स्तर के अधिकारियों को फोन करने लगे। इस संबंध 22वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्याज लदे दोनों ट्रकों को रोका गया है। जिसके वजन सहित सभी पेपर की जांच किया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर कस्टम सोनौली शशांक यादव ने बताया कि एसएसबी व पुलिस को नए नियम की अभी जानकारी नहीं है। उक्त दोनों ट्रकों में प्याज 29 सितंबर के पूर्व भारत और नेपाल व्यापार लेटर आफ क्रेडिट एलसी के अंतर्गत बचे हुए करीब 40 टन एक्सपोर्ट हुए है।

chat bot
आपका साथी