780 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

मंगलवार की सुबह एसएसबी 22वीं वाहिनी के बीओपी शितलापुर के जवानों व शितलापुर चौकी पुलिस ने दो स्थानों से तस्करी कर नेपाल से लाई जा रही 780 नेपाली शराब के साथ एक नेपाली व एक भारतीय आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:21 PM (IST)
780 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार
780 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

महराजगंज : मंगलवार की सुबह एसएसबी 22वीं वाहिनी के बीओपी शितलापुर के जवानों व शितलापुर चौकी पुलिस ने दो स्थानों से तस्करी कर नेपाल से लाई जा रही 780 नेपाली शराब के साथ एक नेपाली व एक भारतीय आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है । निचलौल पुलिस से मिली खबर के अनुसार मंगलवार की प्रात: चार बजे एसएसबी बीओपी शितलापुर के उपनिरीक्षक प्रवीण द्विवेदी अपने आरक्षी मोहन यादव ,सिपाही लाल मौर्य व सूर्यभान यादव के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 500/5 के पास सुरक्षात्मक गस्त पर थे। तभी सीमा पार से दो साइकिलों पर बोरों में शराब लिए दो युवक आते दिखाई दिए । रोकने पर दोनों साइकिल छोड़ भागने लगे । जिनमें से एक आरोपित सत्येंद्र यादव निवासी बनकटी जिला बेलाताड़ी नेपाल को जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया ,जबकि एक नेपाली सीमा क्षेत्र में भाग निकला । दोनों साइकिलों पर लदी बोरों की जांच में 750 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई । इसी क्रम में शितलापुर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह की टीम ने सुबह 10 बजे रूटीन चेकिग के दौरान झोले में रखकर लाई जा रही 30 शीशी नेपाली शराब के साथ ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ौरा निवासी भर्दुल को गिरफ्तार कर लिया है । प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार राय ने बताया कि दोनों मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी