एसडीएम के अश्वासन पर धरना समाप्त

महराजगंज : जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा पर 20 दिनों से जारी भूतपूर्व सैनिकों, किसान व श्रमिकों का आंदोलन ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:08 PM (IST)
एसडीएम के अश्वासन पर धरना समाप्त
एसडीएम के अश्वासन पर धरना समाप्त

महराजगंज : जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा पर 20 दिनों से जारी भूतपूर्व सैनिकों, किसान व श्रमिकों का आंदोलन बुधवार को एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर के आश्वासन पर समाप्त हो गया।

प्रभारी एडीएम ने भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना को जूस पिलाकर भूख हड़ताल तोड़वाया। धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि चीनी मिल को चलाने व किसानों के हित के लिए प्रयास जारी है , और शीघ्र ही इसका परिणाम मिलेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में बैठक करेंगे, जिसमें क्षेत्र के सांसद, विधायक,गन्ना मंत्री सहित गन्ना विभाग के अधिकारी शामिल होंगे और किसान हितों में निर्णय लिया जाएगा । भूख हड़ताल कर रहे मनोज कुमार राना सहित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र ने कहा कि हम सभी एक सप्ताह का समय देते हैं। अगर चीनी नहीं चली तो धरना देने व भूख हड़ताल के लिए पुन: विवश हो जाएंगे । इस दौरान गजानन मिश्रा, राजीव मिश्रा, रवि शुक्ला, अंबरीश मिश्रा , चक्रपाणि द्विवेदी , राकेश दुबे , अरुण कुमार पांडे ,अजय मिश्रा, अमला यादव ,जसवंत कुमार, नरेश राय ,मोहन गुप्ता सहित चीनी मिल के कर्मचारी व गन्ना किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी