मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा के दर्शन पूजन-अर्चन के लिए मंदिरों व पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। भक्तों ने मां के दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:21 AM (IST)
मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

महराजगंज : नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा के दर्शन, पूजन-अर्चन के लिए मंदिरों व पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। भक्तों ने मां के दर्शन किए। गोद भरी, फूल-माला, चुनरी व प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालु देररात भक्ति गीत और नगाड़ा की धुन पर थिरकते रहे।

दशहरा पर्व पर गांव से लेकर शहर तक स्थापित पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। नगर के दुर्गा मंदिर परिसर, पोस्ट आफिस वाली गली, अमरुतिया बाजार, सिचाई कालोनी, टेढ़वा कुटी, राजीव नगर, पिपरदेउरा, धनेवा-धनेई, मऊपाकड़, बैकुंठपुर, शिकारपुर, भिटौली, परतावल, पनियरा, मंगलपुर, श्यामदेउरवा, सिसवा, निचलौल, मिठौरा, लक्ष्मीपुर, झुलनीपुर, ठूठीबारी, नौतनवा, लक्ष्मीपुर, सौनौली, कोल्हुई, अड्डा बाजार, धानी, बृजमनगंज, पुरंदपुर, फरेंदा, मथुरा नगर आदि स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा पंडालों में भक्तों ने पूजा अर्चन किया।

इस दौरान कई स्थानों पर इलेक्ट्रानिक स्वचलित प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र रहीं। परतावल में बाहुबली फिल्म के महिस्मती महल की तर्ज पर पंडाल सजाए गए हैं। इसमें स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए लोगों की कतार लगी है।

फरेंदा कस्बे के मिल गेट, आनंदनगर रेलवे स्टेशन के पास आदि स्थापित मां दुर्गा का दर्शन कर भक्त खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। पंडाल में मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, भगवान गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। सुरक्षा के लिए समिति के सदस्य हर समय चौकस हैं। वहीं कस्बे के अन्य जगहों पर स्थापित मां की मूर्ति आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं।

-------------

मेले का बच्चों ने लिया लुत्फ

महराजगंज: नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के साथ बच्चों ने मेला का भी जमकर लुत्फ उठाया। गुब्बारे, खिलौने की खरीदारी की और चाट-पकौड़ी व लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी