महंगी शिक्षा के विरोध में प्रदर्शन

महराजगंज प्राइवेट विद्यालयों की महंगी फीस के विरोध सहित अन्य समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:14 PM (IST)
महंगी शिक्षा के विरोध में प्रदर्शन
महंगी शिक्षा के विरोध में प्रदर्शन

महराजगंज: प्राइवेट विद्यालयों की महंगी फीस के विरोध सहित अन्य समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

गोरक्षप्रांत मंत्री अमित पटेल ने कहा कि महंगी शिक्षा के कारण जनपद के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जांच कर जनपद के विद्यालयों की फीस कम किया जाए, जिससे गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। जनपद के सभी विद्यालयों बच्चों के लिए फुल ड्रेस लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के कक्षा से लेकर बाथरूमों की जांच कराई जाए।

अगर इन बिदुओं पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान बलराम गुप्ता, सत्यम चौबे, रिशु मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, मयंक पांडेय, विश्वजीत, सोनू, सन्नी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी