मांगें पूरी होने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन रहेगा जारी

रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा के तत्वावधान में दूसरे दिन शनिवार को भी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम जसधीर सिंह को सौंपकर मांगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:24 AM (IST)
मांगें पूरी होने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन रहेगा जारी
मांगें पूरी होने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन रहेगा जारी

महराजगंज: रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा के तत्वावधान में दूसरे दिन शनिवार को भी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम जसधीर सिंह को सौंपकर मांगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं ने शनिवार को 11 बजे चकबंदी न्यायालय व ग्राम न्यायालय की मांग को लेकर नारे लगाते हुए तहसील के विभिन्न कार्यालय होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष साधुशरण मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा काफी समय से नौतनवा तहसील में चकबंदी न्यायालय को लेकर आश्वासन मिल रहा है। चकबंदी न्यायालय न होने से निरंतर कार्य नहीं हो पा रहा है। चकबंदी अधिकारी तथा कर्मचारी कभी आते हैं और कभी नहीं आते, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा तहसील नौतनवा में चकबंदी न्यायालय निरंतर चलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, शमसुद्दीन खान, जगनारायन विश्वकर्मा, सतपाल सिंह राजपाल, अहमद रजा अंसारी, विभूति प्रसाद, सूर्यनाथ मिश्र, समीउल्लाह अंसारी, अंबरीश मौर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी