बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव

बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गोरखपुर गोंडा रेलवे लाइन के 55 वें किलोमीटर पर स्थित बृजमनगंज रेलवे स्टेशन बहुत ही पुराना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 12:06 AM (IST)
बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव
बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव

महराजगंज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गोरखपुर गोंडा रेलवे लाइन के 55 वें किलोमीटर पर स्थित बृजमनगंज रेलवे स्टेशन बहुत ही पुराना है। दो जनपदों महराजगंज व सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाला रेलवे स्टेशन से दूरराज के लोग रेल द्वारा सफर करके बृजमनगंज से ही सड़क मार्ग से वाया कोल्हुई होकर नेपाल तक की यात्रा करते हैं। बावजूद इसके इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को आमान परिवर्तन के बाद से ही यह उम्मीद थी कि इसका कायाकल्प कर यह अनेक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, पर स्टेशन की स्थिति जस की तस है, न बैठने की समुचित व्यवस्था है, न ही शुद्ध पेयजल की। इतना ही नहीं शौचालय में गंदगी का अंबार है। यहां आज तक आरक्षण काउंटर भी नहीं खोला गया है। दूर दराज के स्टेशनों की यात्रा करने के लिए आरक्षण के लिए बड़े स्टेशनों का चक्कर लगाना पड़ता है। जब कि इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग हजार की संख्या में लोग गंतव्य स्थान की यात्रा के लिए आते जाते हैं। यात्री जगदंबा जायसवाल, संतोष कुमार, सलीम, नितिन, राहुल सहित अन्य लोगों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग की है।

chat bot
आपका साथी