चिकित्सक नहीं पहुंचते अस्पताल, फार्मासिस्ट के भरोसे इलाज

मरीजों के इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा का निर्माण कराया गया था। जिससे मरीजों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन विगत कुछ माह से अस्पताल पर तैनात चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं। जिससे मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज व सीएचसी बनकटी जाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 12:06 AM (IST)
चिकित्सक नहीं पहुंचते अस्पताल, फार्मासिस्ट के भरोसे इलाज
चिकित्सक नहीं पहुंचते अस्पताल, फार्मासिस्ट के भरोसे इलाज

महराजगंज: मरीजों के इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा का निर्माण कराया गया था। जिससे मरीजों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, लेकिन विगत कुछ माह से अस्पताल पर तैनात चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं। जिससे मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज व सीएचसी बनकटी जाना पड़ता है। क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा के लिए उक्त अस्पताल में एक चिकित्सक व दो फार्मासिस्ट सहित कुल छह कर्मचारियों की तैनाती की गई है, लेकिन कुछ महीनों से अस्पताल पर मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे मरीजों का समय से इलाज नही हो पा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं हैं, जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी