महकमा अनजान, खतरे में जान

कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांवों व कस्बे की सड़कों पर बेसहारा जानवरों ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है। आए दिन राहगीर व ग्रामीण इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। बेसहारा घूम रहे सांड कब कहां किसके ऊपर हमलावर कर दें कहा नहीं जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:48 AM (IST)
महकमा अनजान, खतरे में जान
महकमा अनजान, खतरे में जान

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांवों व कस्बे की सड़कों पर बेसहारा जानवरों ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है। आए दिन राहगीर व ग्रामीण इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। बेसहारा घूम रहे सांड कब कहां किसके ऊपर हमलावर कर दें कहा नहीं जा सकता है। बहदुरी कस्बे से लेकर मैनहवा चौराहे, सोनाबंदी में तो बेसहारा जानवरों ने लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है। कस्बे में तो राहगीरों के दुश्मन साबित हो रहे हैं। सड़क पर ही डेरा बना चुके इन सांडों से राहगीर व स्कूल जाने वाले लड़के व लड़कियां भयभीत रहती हैं। ग्रामसभा पंडित हरैया में एक बेसहारा सांड के आतंक से गांव की महिलाएं व बच्चे काफी भयभीत हैं । घटनाओं पर नजर डालें तो गांव के आनंद उपाध्याय, स¨चद्र पांडेय, कलामुद्दीन, छबिलाल, नंदलाल आदि लोग इन सांडों के शिकार बन चुके हैं ।

chat bot
आपका साथी