पेड़ों की कटान पर नहीं लग पा रहा अंकुश

सूबे में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह करोड़ पौधे लगाने की बात कर रहे हैं, लेकिन घुघली क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मंगलपुर पटखोली, पुरैना, मेदनीपुर और ढेकही में दिनों शासन प्रशासन की शह पर वन माफिया हरे भरे आम एवं सागौन के पेड़ों को धड़ल्ले से काट रहे हैं और प्रशासन लगातार कट रहे पेड़ों को मूकदर्शक बन कर देख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:30 PM (IST)
पेड़ों की कटान पर नहीं लग पा रहा अंकुश
पेड़ों की कटान पर नहीं लग पा रहा अंकुश

महराजगंज: सूबे में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह करोड़ पौधे लगाने की बात कर रहे हैं, लेकिन घुघली क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मंगलपुर पटखोली, पुरैना, मेदनीपुर और ढेकही में दिनों शासन प्रशासन की शह पर वन माफिया हरे भरे आम एवं सागौन के पेड़ों को धड़ल्ले से काट रहे हैं और प्रशासन लगातार कट रहे पेड़ों को मूकदर्शक बन कर देख रहा है। गौरतलब हो कि घुघली ब्लाक के मंगलपुर पटखोली, पुरैना, मेदनीपुर और ढेकही में वन माफिया धड़ल्ले से पेड़ काट रहे हैं। पेड़ों की कटान उस वक्त हो रही है , जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ छह करोड़ पौधे लगवाने ही नहीं उनके रखरखाव की जिम्मेदारी का भी वादा कर रहे हैं। गौरतलब हो कि महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक में पहले ही दूसरे अन्य ब्लाकों से कम वैन क्षेत्रफल हैं । हालांकि दो दशक पूर्व घुघली क्षेत्र हरे भरे पेड़ों से आच्छादित था। इधर तेजी से हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटान के कारण घुघली क्षेत्र में वन क्षेत्रफल में तेजी से कम हो रही हैं। बावजूद इसके कटाई पर कोई लगाम नहीं और बन माफिया पेड़ों को बेदर्दी से काट रहे है। इस मामले में पर्यावरण मामलों के विशेषज्ञ डा. धन†जय मणि त्रिपाठी ने बताया कि भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 240 के अधीन वृक्षों की ऐसी कटाई पर जिससे लोकहित में हानि पहुंचती हो तथा जिससे भूमि के कटाव की संभावना हो उस पर पाबंदी लगी हुई है। इसके बाद भी घुघली ब्लाक में वृक्षों की लगातार कटाई हो रही है जो दुखद है। प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए , ताकि इस क्षेत्र का बन क्षेत्रफल न घटे और पारिस्थितिकी तंत्र संतुलित रहे। पर्यावरणविद दिनेश गिरी उर्फ पेड़ बाबा पेड़ों की हो रही कटान से बहुत दुखी हैं।

chat bot
आपका साथी