शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

महराजगंज : शासन ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के बाद अब शिक्षकों पर भी शिकंजा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 12:22 AM (IST)
शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

महराजगंज : शासन ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के बाद अब शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी के क्रम में तराई के इस जनपद समेत प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का पूरा विवरण माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। शासन ने छह बिदुओं पर शिक्षकों व संस्था प्रमुख का विवरण मांगा है। प्रत्येक शिक्षक व प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय का नाम, अपना व पिता का नाम, शैक्षिक व प्रशिक्षण अर्हताएं, नियुक्ति तिथि, आधार कार्ड संख्या और आपराधिक केस दर्ज होने का भी विवरण माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। पांच ¨बदुओं का विवरण शिक्षक व प्रधानाचार्य वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं पर शिक्षक बनने के पहले या बाद में जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे अभियुक्त बने हैं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने से कतरा रहे हैं। अभियुक्त बने घूम रहे शिक्षकों व प्रधानाचार्यों में भय की स्थिति व्याप्त है। यही कारण है कि इस जनपद में शासन के फरमान का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है और अधिकांश विद्यालयों में डाटा अपलोड नहीं कराया जा रहा है। इससे शिक्षकों के डाटा अपलोड में तराई का यह जनपद पिछड़ता जा रहा है।

--------------------

शासन के निर्देश के अनुपालन में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व संस्था प्रमुख को निर्देश दिया है कि खुद के साथ शिक्षकों का पूरा विवरण माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड कराएं। सभी छह ¨बदुओं पर सही, सही जानकारी भरी जाए। अगर आपराधिक मामलों में अभियुक्त बने हैं तो उसका भी विवरण भरें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और संबंधि शिक्षक व संस्था प्रमुख को जिम्मेदार माना जाएगा।

अशोक कुमार ¨सह

जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी