लाठीचार्ज के विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

महराजगंज: लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दे रहे यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 11:39 PM (IST)
लाठीचार्ज के विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
लाठीचार्ज के विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

महराजगंज: लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दे रहे यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जिला इकाई के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि जायज मांग को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों पर किए गए लाठीचार्ज की जितनी ¨नदा की जाए कम है।

एसोसिएशन के जिला इकाई के अध्यक्ष सदानंद ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी जायज मांगों को लेकर विरोध करने का हक है, मगर शासन द्वारा जायज हक की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज कराया जाना ¨नदनीय है। संगठन व कर्मचारी हित को लेकर कर्मचारी एकजुट रहें। कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर संगठन मुखर है तथा आंदोलन की मूड में है। कर्मचारियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक को हटाने की भी मांग की। इस दौरान रमेश कुमार, संजय, कुलदीप चौधरी, विजय आजाद, हृइयनरायन पांडेय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शकील समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय पर भी कर्मचारियों ने घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए लाठीचार्ज करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। इस दौरान हरीप्रकाश चौधरी, गोले त्रिपाठी, अभिमन्यु, अर¨वद सरोज समेत बड़ी संख्या में लोगों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी