किसानों पर भारी पड़ेगी विद्युत विभाग की लापरवाही

महराजगंज फरेंदा तहसील क्षेत्र के अधिकांश किसानों की फसल किसी न किसी तरह से हर साल ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 08:08 PM (IST)
किसानों पर भारी पड़ेगी विद्युत विभाग की लापरवाही
किसानों पर भारी पड़ेगी विद्युत विभाग की लापरवाही

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के अधिकांश किसानों की फसल किसी न किसी तरह से हर साल बर्बाद हो जाती है। इस वर्ष भी यदि विद्युत विभाग ने समय रहते जर्जर तारों व पोलों को नही बदला गया तो गेहूं की फसल जलकर राख हो जाएगी। लगभग प्रत्येक वर्ष आग से गेहूं की फसल की भारी तबाही होती है। इसमें हजारों का नुकसान होता है। अब कुछ दिन बाद गेहूं की फसल सूखने को है। जर्जर व लटके तारों में स्पार्किंग ही फसलों में अगलगी का बड़ा कारण होता है।

--------

जर्जर तारों के हवाले है बिजली आपूर्ति:

फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहड़ा, धानी, बृजमनगंज, भैया फरेंदा, रानीपुर, समरधीरा, महदेवा, सोनबरसा, खजुरिया, सोहरविया, मनिकौरा सहित अन्य जगहों पर लगे तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। जिससे अक्सर फाल्ट की समस्या बनी रहती है। वहीं आए दिन तारों के गिरने से ग्रामीण हलकान भी हैं।

---

अधिशासी अभियंता विद्युत आरके गौतम ने कहा कि जर्जर तारों व पोलों के बदलने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। विद्युत कर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि लटके हुए तारों को यथाशीघ्र सही कर दें।

chat bot
आपका साथी