बड़ों पर रहम, छोटों पर बेरहम

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया विभागीय कार्रवाई को लेकर उठे सवाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:10 AM (IST)
बड़ों पर रहम, छोटों पर बेरहम
बड़ों पर रहम, छोटों पर बेरहम

महराजगंज: बकाए विद्युत बिल के वसूली अभियान को लेकर विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। छोटे बकाएदारों पर कार्रवाई की कैंची तेजी से चलाने व बड़ों पर रहम दिखाने के आरोप लग रहे हैं।

जिले में 3.70 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इसमें 152300 उपभोक्ता 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदार हैं। इनके खिलाफ कनेक्शन काटने व केस दर्ज कराने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। छह हजार उपभोक्ताओं पर एक लाख रुपये से अधिक का बकाया है। आरोप है कि इनको केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है।

दिसंबर में यह हुई कार्रवाई

4850 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इन पर 17.45 करोड़ रुपये का बकाया है। 35590 उपभोक्ताओं ने बकाया 16.5 करोड़ रुपये जमा किए।

बकाएदार सरकारी विभाग

- बेसिक शिक्षा विभाग- 1.25 करोड़

- चिकित्सा विभाग- 1.14 करोड़

- जिला प्रशासन- 36.40 लाख

- पुलिस विभाग- 35 लाख

- समाज कल्याण विभाग- 17 लाख

- ग्राम्य विकास विभाग- 16.50 लाख

- कारागार- 6.70 लाख

- मंडी समिति- 5 लाख

- सिचाई- 5 लाख

--

शासन के निर्देश पर अभियान के तहत दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन और राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही है। कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। बकाएदार सरकारी विभागों को नोटिस भेजी गई है।

हरिशंकर, अधिशासी अभियंता

विद्युत वितरण खंड, महराजगंज

chat bot
आपका साथी