मनरेगा कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

प्रवासी कामगारों को उपलब्ध कराया जा रहा रोजगार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:30 PM (IST)
मनरेगा कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मनरेगा कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

महराजगंज: जिले में हो रहे मनरेगा कार्यों का बुधवार को डीएम डॉ.उज्ज्वल कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। सदर विकासखंड के सरडीहा, पिपरा रसूलपुर तथा विकासखंड घुघली के बरवा खुर्द, बेलवा टीकर में पहुंचकर मनरेगा के कार्यों का हाल जाना और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों सहित प्रत्येक जरूरतमंद को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। कोई भी कामगार कार्य की मांग करता है, तो उसे तत्काल रोजगार मुहैया कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिदिन जिले में लाखों श्रमिकों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य उपलबध कराया जा रहा है। इससे जहां एक ओर प्रवासी कामगारों को काम मिल रहा है वही, ग्राम संपत्तियां भी संरक्षित की जा रही हैं। मनरेगा के अंतर्गत विशेष रूप से चकरोड व तालाबों पर कार्य हो रहा है। इस प्रकार अब तक 34 लाख से अधिक लोगों को मनरेगा के अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी