रंगों से पटे बाजार, बढ़ी रौनक

महराजगंज: होली 21 मार्च को मनाई जाएगी। इसे लेकर अभी से ही बाजार रंग, पिचकारी से पटे हैं। विभिन्न भार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:46 PM (IST)
रंगों से पटे बाजार, बढ़ी रौनक
रंगों से पटे बाजार, बढ़ी रौनक

महराजगंज: होली 21 मार्च को मनाई जाएगी। इसे लेकर अभी से ही बाजार रंग, पिचकारी से पटे हैं। विभिन्न भारतीय एवं अग्रेजी नामों से ये उत्पाद बच्चों को खूब लुभा रहे हैं। कहीं डोरेमान का आकर्षण खींच रहा हैं, तो कहीं वेनेटेन का। इन सबके बीच बच्चों को मोदी गन पिचकारी भी खूब भा रहा है। नगर के कालेज रोड, बलियानाला, शिकारपुर, घुघली, परतावल, सिसवा, निचलौल, फरेंद, धानी, सोनौली, नौतनवा में बाजार से सजे हैं। आकर्षित पैकिग में पैक रंग-अबीर व चाइनीज पिचकारियों के साथ ही साथ खास किस्म के कई प्रकार की पिचकारी बिकने के लिए दुकानों पर सजी हैं। इसी के साथ रंग, अबीर, गुलाल, खोवा, रेडीमेड चिप्स, पापड़, नमकीन व विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ दुकानों व सड़क की पटरियों पर सज गए हैं। घरों में बच्चे व महिलाएं भी अपने-अपने ढंग से तैयारियों को अन्तिम रूप देने में व्यस्त हैं। किराना व्यवसायियों की दुकान पर ग्राहकों की लम्बी लाइन लग रही है।

chat bot
आपका साथी