भगवान बावन की कथा सुन र्हिषत हुए श्रद्धालु

फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा डंडवार खुर्द में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के दौरान अयोध्या से पधारे पंडित अवधेश मिश्र शास्त्री ने बलि व बावन की कथा सुनाई । कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि राजा बलि ने कई यज्ञ किए । उनके द्वारा किए गए यज्ञ से इंद्र घबड़ा गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:40 PM (IST)
भगवान बावन की कथा सुन र्हिषत हुए श्रद्धालु
भगवान बावन की कथा सुन र्हिषत हुए श्रद्धालु

महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा डंडवार खुर्द में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के दौरान अयोध्या से पधारे पंडित अवधेश मिश्र शास्त्री ने बलि व बावन की कथा सुनाई । कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि राजा बलि ने कई यज्ञ किए । उनके द्वारा किए गए यज्ञ से इंद्र घबड़ा गए। उन्हें यह भय हो गया कि कही वह उनका राज्य न ले लें। माता अदिति व कश्यप ऋषि के पुत्र बावन ने जन्म लिया। जिनको सभी देवताओं आशीर्वाद स्वरूप कुछ न कुछ दिया गया। भगवान बावन का नंबर आया तो राजा ने उनसे पूछा तो बावन ने कहा कि हे राजन हमें केवल तीन पग भूमि ही चाहिए। जब उन्होंने अपने पैरों से नापना शुरू किया तो तीन लोक भी कम पड़ गए। तीन पैर में उन्होंने तीनों लोकों को नाप लिया। कथा के दौरान पुरोहित परमेश्वर तिवारी, बादक पंडित परमात्मा मिश्र, वेद प्रकाश पांडेय, अरूणेश तिवारी, बालमुकुंद मिश्र , वीरेंद्र राय, मीरा राय, सूरज प्रताप राय, मुकेश प्रताप राय, राघवराम मिश्र, रमाशंकर पांडेय, कोईल यादव, राकेश वर्मा , रामप्रीत वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी