भक्ति गीतों की बरसात में रात भर भीगते रहे श्रद्धालु

मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरवा राजा टोला बरईपट्टी में दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में गोरखपुर एवं क्षेत्रीय कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति एवं देवी गीतों की बरसात में श्रद्धालु रात भर गोता लगाते रहे। कलाकारों द्वारा निकाली गई मनोहारी झांकी को देख दर्शक भाव-विभोर हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:31 PM (IST)
भक्ति गीतों की बरसात में रात भर भीगते रहे श्रद्धालु
भक्ति गीतों की बरसात में रात भर भीगते रहे श्रद्धालु

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरवा राजा टोला बरईपट्टी में दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में गोरखपुर एवं क्षेत्रीय कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति एवं देवी गीतों की बरसात में श्रद्धालु रात भर गोता लगाते रहे। कलाकारों द्वारा निकाली गई मनोहारी झांकी को देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। जागरण की शुरूआत गोरखपुर से आए कलाकार मनीष माही ने गणेश वंदना गौरी के ललनवा से किया। इसके बाद जैसे ही भजन गायक रोहित शर्मा ने मंच संभाला, दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। मईया तेरा मंदिर बन जाए प्रस्तुत किया। जिस पर दर्शकों ने झूमकर डांस किया। इसके बाद गोरखपुर से आई भजन गायिका अंबिका मौर्य ने आईल दुआरे बानी, हे देवी माई, गाड़ी लेके जईहा मोर ड्राइवर भईया देवी गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दुर्गेश पटेल एवं बीडीसी गणेश यादव ने आमंत्रित कलाकारों को चुनरी ओढाकर सम्मानित किया। जागरण टीम में नाल पर ¨पटू श्रीवास्तव, आर्गन पर मोनू श्रीवास्तव एवं पैड पर रवींद्र ने साथ दिया।इस मौके पर ¨रकू वर्मा, मिथुन वर्मा, सूरज वर्मा, सुधीर वर्मा, विजय पांडेय, बृजेश वर्मा, श्रीपति वर्मा, चंद्रभान वर्मा, श्यामू राज आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन परदेशी प्रजापति ने किया।

chat bot
आपका साथी