दरोगा समेत सिपाहियों पर मारने-पीटने का आरोप

थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा के मुजा टोला निवासी परमहंस पुत्र दहरी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर स्थानीय थाने के दो सिपाहियों व एक उपनिरीक्षक पर मारने-पीटने और जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:49 PM (IST)
दरोगा समेत सिपाहियों पर मारने-पीटने का आरोप
दरोगा समेत सिपाहियों पर मारने-पीटने का आरोप

महराजगंज: थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा के मुजा टोला निवासी परमहंस पुत्र दहरी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर स्थानीय थाने के दो सिपाहियों व एक उपनिरीक्षक पर मारने-पीटने और जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थनापत्र में परमहंस ने कहा है कि सोहगीबरवा में नेपाली शराब सहित कच्ची शराब की भट्ठियां जोरों पर चलती है। बीते दिनों मेरे सूचना पर थानाध्यक्ष ने इसे बंद कराया गया था, जिससे नाराज दारोगा व दोनों सिपाही मंगलवार को मेरे घर से मुझे पकड़ कर थाने ले जाने लगे। हमने जब इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मारा पीटा और गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोहगीबरवा अंबिका प्रसाद का कहना है कि मामला संज्ञान में है। उप निरीक्षक बृजराज, सिपाहियों जितेंद्र व वीरेंद्र की परमहंस के बीच नोकझोंक हुई थी। इस मामले में परमहंस ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था बाद में दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है।

chat bot
आपका साथी