Betrayal Day: यूपी में कांग्रेसियों के प्रदर्शन में गूंजे नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे

पूर्वांचल, बुंदेलखंड, मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे और विश्वासघात करने पर विरोध दर्ज कराया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 12:04 AM (IST)
Betrayal Day: यूपी में कांग्रेसियों के प्रदर्शन में गूंजे नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे
Betrayal Day: यूपी में कांग्रेसियों के प्रदर्शन में गूंजे नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ (जेएनएन)। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर शनिवार को राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। पूरे प्रदेश में दिन भर जिले-जिले, ब्लाक स्तर तक कांग्रेसी एकजुट दिखे और सराकर विरोधी नारेबाजी गूंजती रही। कांग्रेस ने इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया और इस दौरान प्रदर्शन में नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, नाकारा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने चार साल में आमजन के साथ केवल विश्वासघात किया है, क्योंकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी को जिस विश्वास से वोट दिया था. सरकार ने उस पर विश्वासघात किया है। किसान, युवा, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, शिक्षक सभी इस सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 

महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि 

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। डीजल और पेट्रोल के रेट रोजाना बढ़ रहे हैं। जिसका असर अब आम जरूरत संबंधी जिंसों पर पडऩे लगा है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। व्यापारी, किसान मजदूर परेशान है। जीएसटी थोपकर सरकार ने व्यापारी कारोबारियों की कमर तोड़ दी है, जबकि शिक्षित बेरोजगारों को पीएम मोदी पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं। इस नाकारा सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पूर्वांचल, बुंदेलखंड, मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे और विरोध दर्ज कराया।

जनता के साथ वादाखिलाफी का विश्वासघात

रायबरेली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीके शुक्ला के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ विश्वासधात दिवस मनाया। कांग्रेसियों ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विश्वासघात दिवस मनाया।  बूथ अध्यक्ष, ग्राम सभा अध्यक्ष और न्याय पंचायत अध्यक्षों नें बैठक कर आगामी चुनाव हेतु रणनीति तैयार की। सुलतानपुर में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा की अगुआई में कांग्रेस ने जुलूस निकाल कर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट में सभा कर राष्ट्रपति को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और कहाकि सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है। हर मोर्चा पर सरकार विफल है।

गोंडा में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने जनसमस्याओं का ज्ञापन सौंप विरोध दर्ज कराया। शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और चार साल में सारी योजनाओं को धरातल पर पूरी तरह फ्लाप करार दिया। 

chat bot
आपका साथी