पौधारोपण कार्य के लिए तैयारी कर लें पूरी

डीएम व सीडीओ ने सूरपार वन चौकी फरेंदा पौधशाला का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:38 PM (IST)
पौधारोपण कार्य के लिए तैयारी कर लें पूरी
पौधारोपण कार्य के लिए तैयारी कर लें पूरी

महराजगंज: वृहद पौधारोपण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने सूरपार वन चौकी फरेंदा पौधशाला का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधारोपण कार्य के लिए अभी से तैयारी पूरी कर लें। इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम महदेवा बुजुर्ग पहुंच कर ग्राम में कराए गए निर्माण कार्यों सहित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में साफ सफाई की आवश्यकता है। पौधारोपण के लिए पर्याप्त स्थल की उपलब्धता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पौधारोपण कराने के साथ ही विद्यालय प्रांगण को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए। गांव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाली व इंटरलॉकिग के निर्माण कार्य को भी देखा। कार्य संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी कामगारों एवं जरूरतमंदों को कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। फरेंदा ब्लाक में कोरोना हेल्प डेस्क खोलने का निर्देश

जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने फरेंदा ब्लाक का निरीक्षण किया। साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव को देखा। उन्होंने कहा कि ब्लाक में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। प्रत्येक आने-जाने वालों की जांच की जाए। संदिग्ध मिलने पर उन्हें तत्काल जांच के लिए भेजें। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी