लाखों खर्च के बाद भी छठ घाट अधूरा

स्थानीय नगर पंचायत निचलौल के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरा के छठ घाट का निर्माण लाखों रुपये खर्च के बाद भी एक साल से अधूरा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:24 PM (IST)
लाखों खर्च के बाद भी छठ घाट अधूरा
लाखों खर्च के बाद भी छठ घाट अधूरा

महराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत निचलौल के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरा के छठ घाट का निर्माण लाखों रुपये खर्च के बाद भी एक साल से अधूरा है। जबकि इसी घाट पर तीन वार्डों घोड़हवा, हर्रेडीह व कृष्णा नगर वार्ड की व्रती महिलाएं छठ पूजा करती हैं। नगर पंचायत की इस पर चुप्पी पर लोगों में छठ पूजा के लिए चिता व नगर पंचायत के प्रति आक्रोश है।

वार्डवासी मोहम्मद रजा ने बताया है कि जिस तेजी से कार्य शुरू हुआ था। अब तक घाट का निर्माण हो जाना चाहिए था। यदि निर्माण नहीं हुआ तो लोगों को पूजा करने में समस्या होगी। वार्डवासी धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि छठ घाट के निर्माण शुरू होने पर लोगों में खुशी थी, लेकिन उसके अधूरा रहने से नाराजगी है। वार्ड के पूर्व सभासद अवधेश पटेल ने बताया कि 44 लाख की लागत में छह माह में बनने वाले घाट को एक साल बाद भी पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी