सीबीएसई..नवोदय की उजाला मल्ल बनीं जिले की टापर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 11:22 PM (IST)
सीबीएसई..नवोदय की उजाला मल्ल बनीं जिले की टापर
सीबीएसई..नवोदय की उजाला मल्ल बनीं जिले की टापर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जारी हुआ। परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नवोदय की छात्रा उजाला मल्ल ने 94.6 फीसद अंक पाकर जिले की टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि इंटर की परीक्षा में विद्यालय में कुल 66 बच्चे पंजीकृत थे , जिसमें से 64 उत्तीर्ण हुए। नवोदय की छात्रा उजाला मल्ल ने 94.60 फीसद अंक पाकर विद्यालय को टाप किया। सुप्रिया ¨सह व सुमित चौरसिया ने 91.80, अंकुर अग्रवाल ने 91.40 तथा अंबुज पांडेय ने 90.20 फीसद, रितेश मद्धेशिया व सुधांशु त्रिपाठी ने 89.8,¨प्रस कुमार ने 88, विवेक ने 87.6 तथा उदित सरावगी व रामप्रताप यादव ने 87 फीसद तथा पूजा रौनियार ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थी जहां खुशी से झूम उठे। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के पंजीकृत 51 परीक्षार्थियों में से 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विशप एकेडमी के कुल 132 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से 127 उत्तीर्ण हुए। छात्रा शालिनी कन्नौजिया ने 93.2 तथा छात्र अमृत चौरसिया ने 90 फीसद, श्वेता चौबे व अकांक्षा त्रिपाठी ने 89.4 फीसद, आलोक, चांदनी, निकुंज, सुनील, प्रीति, कशिश, अंकिता, अवनीश, गरिमा, आदर्श ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया।

नौतनवा कार्यालय के मुताबिक माडर्न एकेडमी की छात्रा सलोनी जायसवाल ने 92.4 फीसद अंक पाकर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिसवा प्रतिनिधि के मुताबिक स्टर्लिंग का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के कुल 29 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सानिया आफताब ने सर्वाधिक 93.60 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, कन्हैया रौनियार ने 91.17 फीसद के साथ द्वितीय तथा संजना ने 89.50 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की जया ¨सह ने 90.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया। अन्य बच्चों ने भी बेहतर अंक प्राप्त किया। निचलौल कार्यालय के मुताबिक सेक्रेड हार्ट स्कूल में पंजीकृत कुल 45 संस्थागत छात्र छात्राओं में से सभी ने सफलता हासिल की है। विद्यालय के छात्र अतुल अग्रवाल ने 90 फीसद व केशव शर्मा ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया है। आनंदनगर कार्यालय के मुताबिक एमपी पब्लिक स्कूल के अंकित मद्धेशिया ने 89.6 फीसद अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार नवजीवन मिशन स्कूल की स्वर्णिमा चौरसिया ने 86 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आनंदनगर की आकांक्षा त्रिपाठी ने 85 फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। -------------------

अक्षिता मिश्रा ने 93.6 फीसद अंक पाकर बढ़ाया मान

निचलौल: नगर पंचायत के राजस्थानी वार्ड में रहने वाली अक्षिता मिश्र ने 93.6 फीसद अंक हासिल कर परिवार सहित क्षेत्र में अपनी मेधा का परिचय दिया है।

chat bot
आपका साथी