मनमानी करने वाले कोटेदारों पर दर्ज कराएं मुकदमा

महराजगंज में बैंकों के बाहर लग रही भीड़ नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:07 AM (IST)
मनमानी करने वाले कोटेदारों पर दर्ज कराएं मुकदमा
मनमानी करने वाले कोटेदारों पर दर्ज कराएं मुकदमा

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के मीटिग हाल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने खाद्यान्न रसद वितरण, कोरोना वायरस से जुड़ी जांच, बैकों के बाहर लग रही भीड़ तथा श्रमजीवी मजदूरों के खाते में ट्रांसफार्मर की जा रही धनराशि की समीक्षा की। बैठक में कोटेदारों के द्वारा अनियमित ढंग से राशन बांटे जाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराने व कोटा निलंबित करने का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया। सीएमओ को आदेशित किया गया कि कोरोना वायरस संबंधित जांच बढ़ाएं तथा यह अपील कराएं कि जो व्यक्ति स्वंय अपना जांच कराना चाहते हैं, वह करा सकते हैं। डीएम ने बैकों के बाहर लग रही भीड के नियंत्रण के लिए काउन्टर बढ़ाने तथा बाहर टेन्ट लगाने का निर्देश दिया। बताया कि 24000 श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफार्मर किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की निगरानी तथा खाने की व्यवस्था को सु²ढ़ कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी एम ओ अशोक कुमार श्रीवास्तव, एडीएम कुन्ज बिहारी अग्रवाल, डी एसओ गौरीशंकर शुक्ला, बीएसए, डीआईओएस, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी