काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर जिलाध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:58 PM (IST)
काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
काली पट्टी बांधकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर जिलाध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि शासन-प्रशासन द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। मानदेय में वृद्धि, सवेतन अवकाश व राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सकीय सुविधा की मांग को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने 24 बार लिखित व मौखिक रूप से मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया। दो माह पहले मुख्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था और घोषणा की थी के शीघ्र ही शासनादेश जारी करा देंगे पर दो माह हो गए शासनादेश जारी नहीं हुआ। हमारी मांग है कि सरकार अपना वादा पूरा करे। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की धार तेज की जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम मौर्य, राजमती, नाजमा, सावित्री, शोभा, ज्ञानमती, रिया मौर्य, पुष्पा, संगीता, सीमा, सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी