बैंक लूट में तीन माह बाद भी नहीं मिला सुराग

महराजगंज आनंदनगर के एचडीएफसी बैंक शाखा से 13 लाख रुपये की लूट में तीन महीने बाद भी पुलि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 12:03 AM (IST)
बैंक लूट में तीन माह बाद भी नहीं मिला सुराग
बैंक लूट में तीन माह बाद भी नहीं मिला सुराग

महराजगंज: आनंदनगर के एचडीएफसी बैंक शाखा से 13 लाख रुपये की लूट में तीन महीने बाद भी पुलिस सुराग नहीं ढूंढ पाई। हजारों काल डिटेल व दर्जनों जेल में पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ करने वाली पुलिस टीम थक हार मानकर सरेंडर करती नजर आ रही है। तीन जिले के बीच उलझी बैंक लूटकांड की कहानी पेचिंदगी से भर गई है।

17 अक्टूबर 2019 को आनंदनगर के एचडीएफसी बैंक शाम में चार नकाबपोश लुटेरों ने ग्राहकों और कर्मचारियों को असलहे के बल पर घेर लिया। दो मिनट के अंदर लुटेरों ने 13 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पता चला कि आंबेडकरनगर बैंक लूट में शामिल लुटेरों को हुलिया यहां हुई लूट के बदमाशों से मिलता है। पर्दाफाश में लगी टीम आंबेडकर नगर पुलिस के साथ मिलकर लूट के पर्दाफाश में लगी थी। इसी बीच बस्ती में बैंक लूट हो गई। यह तीनों लूट पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है। हालांकि पूर्वांचल के बैंकों में ताबड़तोड़ लूट से एसटीएफ भी पार नहीं पा रही है। अमेठी, भदोही, आंबेडकरनगर, महराजगंज, बस्ती जिलों में बैंकलूट के मामले लंबित पड़े हैं। किसी भी मामले में पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया। बैंक लूट को लेकर पुलिस अब माथापच्ची भी नहीं कर रही है। एसपी व क्राइम ब्रांच का पूरा फोकस जिले की अन्य वारदात के पर्दाफाश में लगा है।

-------

बैंक लूट में सुराग नहीं मिल पा रहा है। कई जिलों के बदमाशों को ट्रेस भी किया जा चुका है। टीमें लगी हैं, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

रोहित सिंह सजवान , एसपी, महराजगंज

chat bot
आपका साथी