बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित

भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर जिले के अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:22 AM (IST)
बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित

महराजगंज:

भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर जिले के अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकों के 20 करोड़ का करोबार प्रभावित रहा। साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

उत्तर प्रदेश बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले एआइबीइए एवं बेफी के आह्वान पर पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक, केनरा बैंक आदि की शाखाओं में आज पूरे दिन काम ठप रहा। कर्मचारी बैंक के शटर गिराकर कुछ अंदर बैठ गए तो कुछ बाहर टहलने निकलने गए। त्योहार के अवसर पर बैंकों की हड़ताल आम उपभोक्ताओं पर भारी पड़ा। बैंकों पर दूरदराज से आए उपभोक्ताओं को लेन-देन न होने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा। और तो और नगर के एटीएम पहले से ही सड़क निर्माण के कारण अतिक्रमण में आने पर ध्वस्त हो गए हैं। इसके चलते लोगों को आज काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। लीड बैंक के मैनेजर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी