अश्वनी को मिला मैसेंजर आफ पीस का प्रशस्ति पत्र

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के छोटकी सिसवनिया के रहने वाले व इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:57 PM (IST)
अश्वनी को मिला मैसेंजर आफ पीस का प्रशस्ति पत्र
अश्वनी को मिला मैसेंजर आफ पीस का प्रशस्ति पत्र

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के छोटकी सिसवनिया के रहने वाले व इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को एशिया पेसिफिक रीजन ने हीरो अवार्ड का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। तीन साल में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को पाने वाले वह मंडल के पहले व्यक्ति हैं। उनकी सफलता पर परिजनों व स्काउट गाइड संगठन से जुड़े लोगों ने बधाई दी है। अश्वनी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अवधेश लाल श्रीवास्तव, माता नीलम श्रीवास्तव तथा बहन अराधना श्रीवास्तव को दिया है। कहा कि उनके मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम के बदौलत ही यह सम्मान प्राप्त कर सका हूं। सभी के अंदर कुछ विशिष्टता होती है, उसे पहचानकर उसका सुदपयोग करना अहम होता है। समाज हित में सदैव बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। अश्वनी की सफलता पर स्काउट-गाइड संगठन गोरखपुर के मुख्य आयुक्त अरूण ¨सह, सचिव अभिषेक ¨सह, प्रशिक्षक भारत बिहारी श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश पांडेय, हर्ष सक्सेना, आदित्य गुप्ता, अनुभव श्रीवास्तव, राकेश सैनी, अर¨वद श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी