पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए करना होगा आवेदन

बीएलओ चिह्नित मतदाताओं से डोर टू डोर टू संपर्क करके पोस्टल बैलेट चाहिए या नहीं इसकी जानकारी करेंगे। आवेदन के लिए फार्म 12 डी की प्रिटिग कराई जा रही है। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने अफसरों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 01:43 AM (IST)
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए करना होगा आवेदन
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए करना होगा आवेदन

महराजगंज: कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने सैन्य कर्मियों की तरह ही बुजुर्ग व दिव्यांगों को भी मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा देने की व्यवस्था बनाई है। पोस्टल बैलेट के मतदान के बाद मतदाता मतपत्र डाक से निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे। लेकिन यह सुविधा मतदाताओं के आवेदन करने पर ही मिल सकेगी। इसके लिए मतदाता को फार्म-डी भरकर बीएलओ के पास जमा करना पड़ेगा।

बीएलओ चिह्नित मतदाताओं से डोर टू डोर टू संपर्क करके पोस्टल बैलेट चाहिए या नहीं, इसकी जानकारी करेंगे। आवेदन के लिए फार्म 12 डी की प्रिटिग कराई जा रही है। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने अफसरों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 21954 है बुजुर्ग मतदाता

जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत कुल 21954 बुजुर्ग मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में के नागरिक हैं। इनमें 80 से 89 वर्ष आयुवर्ग में जहां 18457 मतदाता हैं तो वहीं 90 से 99 वर्ष आयुवर्ग में 3138 जबकि 100 से ऊपर की आयुवर्ग में कुल 359 मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिले में 14026 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। चुनाव में योजना के मुताबित यह सभी पोस्टल बैलेट की डिमांड कर सकते हैं। कोरोना मरीज भी ले सकते हैं लाभ

पोस्टल बैलेट की सुविधा कोरोना संक्रमित मतदाताओं को भी दी जानी है। चुनाव की तिथि से एक सप्ताह पूर्व मरीजों की संख्या का आंकलन किया जाएगा। यदि वह पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें भी ये सुविधा मिलेगी। बूथवार बीएलओ को सूची में दर्ज दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या के अनुसार फार्म दिया जाएगा। बीएलओ संबंधित मतदाताओं से संपर्क करके डिमांड आरओ को उपलब्ध कराएंगे। पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान चुनाव की तिथि से पहले होगी। जिससे पोस्टल बैलेट मतगणना से पहले आरओ को मिल सके।

डा. पंकज कुमार वर्मा, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी