किसानों की आय बढ़ाने वाला है कृषि सुधार कानून

परतावल ब्लाक परिसर में किसान मेला का आयोजन कर उन्नत खेती करने वाले अग्रणी 13 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सिंह जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:13 AM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने वाला है कृषि सुधार कानून
किसानों की आय बढ़ाने वाला है कृषि सुधार कानून

महराजगंज: किसान कल्याण मिशन योजनान्तर्गत परतावल ब्लाक परिसर में किसान मेला का आयोजन कर उन्नत खेती करने वाले अग्रणी 13 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सिंह, जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि किसी भी कार्य परिश्रम की आवश्यकता है, और वही सफलता की कुंजी व सुख समृद्धि का मार्ग भी है । डीएम ने सभी किसानों से अपील किया कि मेले में लगे स्टालों का अवलोकन कर ही घर वापस जाएं। इसमें आपके हित में सारी जानकारियां मिलेंगी। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कृषि, पशुपालन,मत्स्य सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । उप कृषि निदेशक विनोद जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित किसान उपस्थित रहे । डीएम को सौंपा फर्जी भुगतान का शिकायती पत्र

परतावल में आयोजित किसान मेला में क्षेत्र के महमदा निवासी राजन पांडेय ने जिलाधिकारी को गांव में 3.5 लाख के फर्जी भुगतान का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार से होगा मनरेगा सोशल आडिट प्रभारी खंड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का सोशल आडिट शनिवार से की जाएगी । समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक सभी अभिलेखों के साथ ग्राम में मौजूद रहकर आडिट टीम को सहयोग करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को यह निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि आडिट के दौरान सभी अभिलेख टीम को मिलें। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शोक सभा का आयोजन

कटहरी बाजार, महाराजगंज : बापू शताब्दी इण्टर कॉलेज जहदा के भूतपूर्व शिक्षक रामनरेश प्रसाद का विगत रात्रि को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। रामनरेश अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जो कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु पर विद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रभान पांडेय , रामप्रसाद यादव, बांके बिहारी सिंह, मु.वकील, रामअशीष, रामअवध, अमित चौधरी, राजाराम यादव, संजय चौधरी, खुर्शीद अली, विजय पटेल, नीरज, अरमान अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णकुमार आदि शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी