नपा प्रशासन ने दिखाई सख्ती, हटाए गए होर्डिंग व बैनर

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 07:00 AM (IST)
नपा प्रशासन ने दिखाई सख्ती, हटाए गए होर्डिंग व बैनर
नपा प्रशासन ने दिखाई सख्ती, हटाए गए होर्डिंग व बैनर

महराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। चुनाव की घोषणा के आदर्श आचार संहिता का शक्ति से पालन करते देखा गया। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में नपा कर्मचारियों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर बिजली, टेलीफोन पोल, तहसील परिसर, थाना परिसर, सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे होडिग, बैनर व पोस्टर हटवाकर नगर को क्लीन चिट दिया। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नगर पालिका प्रशासन सोमवार को नौतनवा कस्बे में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चौक-चौराहों पर लगाए गए छोटे बड़े होर्डिंग, बैनरों व पोस्टरों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अब निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च वरीयता पर संचालित होगा। आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जाएगा। इसका अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी