चोरी के 34 आभूषण बरामद, तीन गिरफ्तार

सिसवा बाजार के व्यापारी राजेंद्र गुप्त के अल्कापुरम स्थित मकान का ताला तोड़ कर छह जनवरी को की गई भीषण चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोठीभार पुलिस ने छपरा मोड़ से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों की निशानदेही पर सोने-चांदी के 34 आभूषण, 10 हजार रुपये व कट्टा कारतूस व चाकू बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 11:26 PM (IST)
चोरी के 34 आभूषण बरामद, तीन गिरफ्तार
चोरी के 34 आभूषण बरामद, तीन गिरफ्तार

महराजगंज : सिसवा बाजार के व्यापारी राजेंद्र गुप्त के अल्कापुरम स्थित मकान का ताला तोड़ कर छह जनवरी को की गई भीषण चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोठीभार पुलिस ने छपरा मोड़ से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों की निशानदेही पर सोने-चांदी के 34 आभूषण, 10 हजार रुपये व कट्टा कारतूस व चाकू बरामद कर लिया। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ल ने रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित इंदर ग्राम जैनी छपरा, अनिल गौड़ ग्राम मथनिया थाना कोठीभार व श्याम वर्मा ग्राम बल्लोखास थाना घुघली का निवासी है। सभी आरोपितों के कब्जे से पांच जोड़ा पाजेब, दो चांदी का सिक्का, छह जोड़ा बिछिया, सात अंगूठी, 10 कील सोने की बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने तीनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। सिसवा बाजार के बड़े व्यापारी के घर हुई भीषण चोरी का माह भीतर पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोठीभार थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, उप निरीक्षक महेंद्र यादव, एसआइ जय प्रकाश यादव, आरक्षी शिवेंद्र शाही व अभिमन्यु शर्मा को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। यह जानकारी एएसपी ने दी।

chat bot
आपका साथी