खारिज दाखिल में हेराफेरी का आरोप

महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर निवासी राधेश्याम ने जिले के उच्चाधिकारियों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 10:59 PM (IST)
खारिज दाखिल में हेराफेरी का आरोप
खारिज दाखिल में हेराफेरी का आरोप

महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर निवासी राधेश्याम ने जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपनी चाची की जमीन के बैनामा के खारिज दाखिल में हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। तहसील दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनके चाचा के मरने के बाद चाची वंशराजी ने रजिस्टर्ड वसीयत कर दिया था। जिस पर तहसीलदार नौतनवा के न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जब लेखपाल से रिपोर्ट मांगा गया तो उस मामले को विवादित बताकर पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन वंशराजी के मरने के बाद हल्का लेखपाल व कानूनगो ने मोटी रकम लेकर चाचा मृतक काशी का हवाला देकर बुद्धू के नाम खारिज दाखिल कर दिया। जबकि इस मामले में काफी दिनों से तहसीलदार के यहां मुकदमा लंबित है।

chat bot
आपका साथी