समाज का भरोसा बढ़ाने का माध्यम है मीडिया: सीएमओ

महराजगंज: मीडिया समाज का भरोसा बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। आधुनिक युग में सभी मीडिया को समाज के आइने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:22 AM (IST)
समाज का भरोसा बढ़ाने का माध्यम है मीडिया: सीएमओ
समाज का भरोसा बढ़ाने का माध्यम है मीडिया: सीएमओ

महराजगंज: मीडिया समाज का भरोसा बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। आधुनिक युग में सभी मीडिया को समाज के आइने के रुप में देखते हैं। मीडियाकर्मी अपनी खबर से लोगों को सचेत व जागरूक करने का कार्य करें। ऐसा करके वे आमजन व विभाग दोनों के लिए अपनी सार्थकता सिद्ध कर सकेंगे। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके तिवारी ने फरेंदा रोड पर स्थित एक अतिथि भवन में मीडिया कर्मियों के साथ आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए विभाग की उपलब्धियों को साझा करें। एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने मीडिया कर्मियों को जापानी इंसेफ्लाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उसके बचाव के बारे में बताया। हर्षिता ने जिले के सुदुर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति एवं उसमें सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदम पर विचार रखा। रंजना द्विवदी ने कहा कि खबर लोगों को सचेत व जागरूक करने का माध्यम है। मातृ-शिशु मृत्यु दर का बढ़ना सभी के लिए ¨चताजनक है, ऐसे में इसे कम करने तथा स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर रुप देने के लिए मीडिया अपनी रचनात्मक लेखनी का प्रयोग करे। डीसीपीएम विपिन बिहारी पाठक ने कहा कि मीडिया समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य करता है। उनके माध्यम से हम योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान डीपीएम नीरज, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव,बीपीएम सूर्यप्रताप ¨सह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया, बीसीपीएम लवली वर्मा, आशा संगिनी कमलवाती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी