सोनौली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

महराजगंज: डीजीपी के निर्देश पर शनिवार को सोनौली कस्बे में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस क्षेत्राध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 12:54 AM (IST)
सोनौली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
सोनौली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

महराजगंज: डीजीपी के निर्देश पर शनिवार को सोनौली कस्बे में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी लच्छीराम यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर हुए सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया और व्यापारियों को निर्देश दिया कि सभी दुकानें नाली के उस पार ही लगाएं और सड़कों पर वाहन ना खड़ा करें। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने सड़क पर खड़ी लावारिस हालत में खड़ी मोटरसाइकिलों को ट्राली पर लादकर उठा ले गए। प्रशासन के इस कार्रवाई से कस्बा में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। उप जिलाधिकारी नौतनवा आलोक कुमार ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क और नाले पर अवैध कब्जा किया गया था। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

------------------

chat bot
आपका साथी