रेलवे माल गोदाम के समीप रखे स्लीपर में लगी आग

महराजगंज: आनंदनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास लाट बनाकर रखे गए लकड़ी के स्लीपरों में रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 11:02 PM (IST)
रेलवे माल गोदाम के समीप रखे स्लीपर में लगी आग
रेलवे माल गोदाम के समीप रखे स्लीपर में लगी आग

महराजगंज: आनंदनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास लाट बनाकर रखे गए लकड़ी के स्लीपरों में रविवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। रेल कर्मियों, आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। छोटी लाइन के निष्प्रयोज्य स्लीपरों को इकट्ठा कर 100 का लाट बना कर मालगोदाम के पास रखा गया है। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में इसमें आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 16 स्लीपर जल चुके थे। विभागीय लोगों के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। जबकि कुछ लोग दबी जुबान वहां जुटने वाले नशेड़ियों द्वारा फेंके गए सिगरेट या अन्य किसी चीज द्वारा आग लगना बता रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि आग दोपहर में लगी होती तो काफी नुकसान हो सकता था। मौके पर पीडब्लूआइ अरुण ¨सह, श्याम बिहारी, आरपीएफ के उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद भारती, श्याम ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी