लोहिया नगर वार्ड अव्यवस्था का शिकार

महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज का लोहिया नगर वार्ड अव्यवस्था का शिकार है। सड़क, बिजली, पानी, पथ

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 11:31 PM (IST)
लोहिया नगर वार्ड अव्यवस्था का शिकार

महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज का लोहिया नगर वार्ड अव्यवस्था का शिकार है। सड़क, बिजली, पानी, पथ प्रकाश एवं जल निकासी का बहुत ही बुरा हाल है। चोक नालियों में मच्छर पल रहे हैं तो टूटी सड़कें लोगों को दर्द दे रही हैं। संवाददाता ने वार्ड के लोगों से बात की तो उनका दर्द छलक पड़ा।

------------------------

फोटो- 8 एमआरजे 10

परिचय: इम्तियाज अहमद

इम्तियाज अहमद ने कहा कि वार्ड की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। संभल कर न चला जाए तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार नगर पालिका प्रशासन से मांग की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

--------------

फोटो- 6 एमआरजे 11

परिचय: विनोद श्रीवास्तव

विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। नालियों के टूटने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहता है। अफसर और कर्मचारी सब कुछ जानने के बाद भी न जाने क्यों व्यवस्था सुधार की पहल नहीं करते हैं।

--------------------

फोटो- 6 एमआरजे 12

परिचय: आशीष कुमार

आशीष कुमार ने कहा कि वार्ड में कहीं भी कूड़ादान नहीं है। वार्ड के लोग घर के कचरा और कूड़ा को सड़कों पर ही फेंकते हैं। सफाई कर्मचारी महीने में कभी-कभार दिखाई देते हैं। सफाई न होने से वार्ड में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

---------------------

फोटो- 6 एमआरजे 13

परिचय: एसके वर्मा

एसके वर्मा ने कहा कि वार्ड में पथ प्रकाश की व्यवस्था बहुत ही बदहाल है। पोलों पर लगी सोडियम लाइट खराब है। शाम होते ही वार्ड अंधेरे में डूब जाता है। लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस वार्ड में नहीं आते हैं।

---------------------

अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत मिश्र ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। वार्ड की सफाई के लिए कर्मचारियों को को हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी