ग्रामीणों को स्वच्छ व स्वस्थ रहने के दिये टिप्स

महराजगंज : राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सदर ब्लाक परिसर में आयोजित समारोह में खंड विकास अधि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 12:00 AM (IST)
ग्रामीणों को स्वच्छ व स्वस्थ रहने के दिये टिप्स

महराजगंज : राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सदर ब्लाक परिसर में आयोजित समारोह में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने ग्रामीणों को स्चच्छ व स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कहा कि सभी लोग शौचालय का उपयोग करें। शुद्ध पानी पीयें और घरों के साथ ही सड़कों व गलियों की नियमित सफाई करें। इससे हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा सुख निरोगी रहना है पर हर व्यक्ति्त तभी निरोगी व स्वस्थ रहेगा जब वह शरीर के साथ ही घर आंगन की नियमित सफाई करेगा और पौष्टिक आहार लेगा। इसलिए सरकार ने जनहित में तमाम योजनायें चलायीं हैं और सभी को स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत हैं। हौसला पोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्म व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। सभी को स्वच्छता के टिप्स देने के बाद खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों को निर्देश दिए कि हर ग्राम सभा में जाकर सभी को स्वच्छ रहने की जानकारी दें। नुक्कड़ नाटक के जरिए सभी को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करें। स्वच्छता रैली धनेवा-धनेई, सोनरा, सिसवनिया, बैजनाथपुर, कला कटहरा आदि गांवों में गयी और ग्रामीणों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वनाथ पाठक, एडीपीसी सुशील शर्मा, जैस खान, सरताज खान, पवन कुमार, गोपाल शर्मा, अनिल विश्वकर्मा, आर.सी. कुशवाहा, गिरजा देवी, वंद्रभूषण आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी