वैज्ञानिक ढंग से खेती करें किसान

जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: फरेन्दा विकास खण्ड परिसर में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा किसान ग

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:31 PM (IST)
वैज्ञानिक ढंग से खेती करें किसान

जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: फरेन्दा विकास खण्ड परिसर में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की सीख दी। बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद मणि तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। जिसका लाभ किसानों को लेना चाहिए। विभाग के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को योजना की जानकारी किसान गोष्ठी और प्रचार प्रसार के माध्यम से दें। वैज्ञानिक ढंग से खेती कर ही किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व फरेंदा के ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश ¨सह ने कहा कि फसलों में लगने वाली बीमारियों और अन्य समस्याओं के बारे में विभाग के लोग किसानों को समय रहते जानकारी देना सुनिश्चित करें। समय से समाधान होने पर बहुत की समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाती है। इस अवसर पर गुलाब पाठक, अम्बुज शाही, गौरीशंकर मालवीय, दिलीप तिवारी, संतलाल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण मोहन पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी