जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के गांव मंगलपुर में आयोजित नवदिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलश

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 11:13 PM (IST)
जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के गांव मंगलपुर में आयोजित नवदिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुई। 1001 कुंवारी कन्याएं जब कलश में जल भरने के लिए आगे बढ़ीं तो साथ चल रहे श्रद्धालुओं के जयकारे से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग हाथी, घोड़ा व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। बुधवार को प्रात: यज्ञ की शुरुआत यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोचार के बीच हुआ। यज्ञ मंडप से निकल कर कलश यात्रा मंगलपुर से कन्हौली, भैंसही होते हुए सोनबरसा पहुंची सोनबरसा स्थित पोखरे में विद्वांन आचार्यों द्वार वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरवाया गया। कलश यात्रा पुन: मंगलपुर यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद विधि विधान पूर्वक कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराय गया। इस अवसर पर यज्ञ के संयोजक गामा सिद्विकी,छोटे सिद्विकी, उमाशंकर पांडेय, देवेंद्र पांडेय, बब्लू तिवारी, संतोष मिश्र, छोटू पांडेय, सुरेश शर्मा, पड़ोही प्रसाद, अवधेश ¨सह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी