लगातार गैर हाजिर पांच शिक्षक निलंबित

महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने गबन के आरोप तथा लगातार विद्यालय नहीं आने के आ

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 11:22 PM (IST)
लगातार गैर हाजिर पांच शिक्षक निलंबित

महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने गबन के आरोप तथा लगातार विद्यालय नहीं आने के आरोप में पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

खबर के मुताबिक हेमवंत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा के द्वारा विकास क्षेत्र में निर्माणाधीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल जोगियाबारी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके उपलब्ध करायी गयी निरीक्षण आख्या के आधार पर निर्माणाधीन विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण न कराने एवं निर्माण कार्य की धनराशि का गबन करने के आरोप में निर्माण प्रभारी अध्यापक रामशंकर यादव पूर्व माध्यमिक बेलवा बुजुर्ग क्षेत्र लक्ष्मीपुर को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार गरिमा यादव खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा द्वारा उपलब्ध करायी गयी निरीक्षण आख्या के आधार पर विकास क्षेत्र पनियरा के कुछ अध्यापक अध्यापिका बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित पाये गये, जिनमें से प्राथमिक विद्यालय ब्रम्हपुर के अध्यापक अरूणेंद्र रावत, प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा खुर्द की अध्यापिका सुष्मिता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा खुर्द के अध्यापक राजबली एवं प्राथमिक विद्यालय भलुआन के अध्यापक बृजेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। बीएसए ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों को समझते हुए छात्रहित में अपने आपको समर्पित करें एवं विद्यालय में नियमित रूप से समय से उपस्थित रहकर बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही साथ उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें।

---------------------- जनपद स्तरीय रैली आज

महराजगंज: स्कूल चलो अभियान की जनपद स्तरीय रैली का आयोजन तीस अप्रैल को सुबह आठ बजे से किया जायेगा। रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज निकट रोडवेज बस स्टैंड महराजगंज के प्रांगण होकर मुख्य चौराहा होते हुए फरेंदा रोड पर बीडीओ कार्यालय तक जायेगी। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने दी।

---------------------

81 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं

को वेतन भुगतान आदेश जारी

महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने शुक्रवार को 81 नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा महराजगंज को आदेश जारी कर दिया है। इसी आदेश के साथ नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर व्याप्त है।

------------

chat bot
आपका साथी