हक के लिए एकजुट रहें टीइटी अभ्यर्थी

महराजगंज: टीइटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते ह

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 10:20 PM (IST)
हक के लिए एकजुट रहें टीइटी अभ्यर्थी

महराजगंज: टीइटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधिक सलाहकार राहुल पांडेय ने कहा कि टीइटी अभ्यर्थी हक के लिए एकजुट रहें। क्योंकि एकजुटता में ही बल है। इसी के आधार पर ही हम किसी भी लड़ाई को सफलता पूर्वक लड़ सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि सचिव शशिकांत यादव ने कहा कि सर्विस रूल से भर्ती होने पर संपूर्ण टीइटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का कल्याण हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि संपूर्ण टीइटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए जमीन से आसमान एक कर दूंगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव हरी प्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान जिला उपाघ्यक्ष मनोज शर्मा, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, राजकिशोर वर्मा, रामशुभम यादव, निरंजन लाल चौरसिया, महबूब आलम खां, सुमंत पांडेय, ओम प्रकाश चौरसिया आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में सत्यादित्य कुमार राय, संदीप गुप्ता, बलराम गुप्ता, महेंद्र वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, शेषमणि वर्मा, एवं गोरखपुर से राजन ¨सह, शवि प्रकाश पांडेय, हरिकेश बहादुर यादव, ध्रुवनारायण, शत्रुघ्न साहनी, शिवकुमार, आनंद गुप्ता, संजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी