डंडा नदी में मिली दस दिनों से गायब बालिका की लाश

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली के कोटिया टोला से गायब पांच वर्षीय बालिका

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 10:42 PM (IST)
डंडा नदी में मिली दस दिनों से गायब बालिका की लाश

महराजगंज:

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली के कोटिया टोला से गायब पांच वर्षीय बालिका का दस दिनों बाद शनिवार की शाम डंडा नदी के किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी। कोटिया टोला के दक्षिण तरफ डंडा नदी के समीप भैंस चरा रहे कुछ लोगों ने बालिका का शव देकर इसकी सूचना पुलिस को भी दी। हालांकि पुलिस ने बालिका के मामा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बालिका की लाश मिलने से पुलिस की सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर सोनौली पुलिस 10 दिनों तक क्?या खाक छान रही थी। बता दें कि कोटिया टोले पर अपने मामा गणेश गुप्ता के घर रह रही पांच वर्षीय संजू बीते 27 जनवरी की सुबह से लापता हो गयी। बालिका के परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की मगर वह जब कहीं नहीं मिली। तो परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी और बालिका का अपहरण होने की आशंका व्यक्त करते हुये गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जाहिर की। हालांक? िशक के आधार पर पुलिस ने टोला के ही मदनलाल नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठा कर थाना ले गयी। मगर उससे भी बालिका का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस पर बालिका के मामा ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। शाम को कोटिया टोला के दक्षिण तरफ भैंस चरा रहे कुछ लोगों ने बालिका के शव को लेकर शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का नदी के पानी से बाहर निकाला तो टोपी व पहने गए कपडे से उसकी पहचान पांच वर्षीय संजू के रुप ही हुई। नौतनवा पुलिस ने शव को अपने कब्?जे में ले लिया है। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी आर के ¨सह का कहना है कि नौतनवा थाना सीमा के डंडा नदी में गायब बालिका संजू का शव मिला। बालिका की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्?टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। थाना सीमा विवाद में घंटों पडी रही बालिका की लाशकोटिया टोला के दक्षिण ओर डंडा नदी में शाम को मिली संजू की लाश घंटों नदी के किनारे सोनौली व नौतनवा थाना के सीमा विवाद के कारण पडी रही। पहले तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना के बाद सोनौली पुलिस काफी देर मौके पर पहुंची। जब वह वहां पहुंची तो अपने सीमा पर शव के न मिलने की बात कह इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी। घंटों मशक्?कत के बाद शव को नौतनवा पुलिस अपने कब्?जे में लिया। शुरु से ही मामले में निष्क्रिय रही पुलिसकोटिया टोला से 27 जनवरी को बालिका संजू के अचानक घर के बाहर से गायब के मामले में सोनौली पुलिस शुरु से ही निष्क्रिय बनी रही। सूचना देने के एक दिन सोनौली पुलिस ने हियुवा के जिलाध्?यक्ष नर¨सह पांडेय द्वारा एसपी से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज किया। वह बालिका के गुमशुदगी का।

chat bot
आपका साथी