संविधान का पालन करने पर ही खत्म होंगी समस्याएं

महराजगंज : देश में संविधान मौलिक व लिखित रूप से लागू है। सभी को इसका सम्मान करना चाहिए और अधिकारों

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 11:26 PM (IST)
संविधान का पालन करने पर ही खत्म होंगी समस्याएं

महराजगंज : देश में संविधान मौलिक व लिखित रूप से लागू है। सभी को इसका सम्मान करना चाहिए और अधिकारों के साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। संविधान का पालन करने पर ही समस्याएं खत्म होंगी। ये बातें ए.डी.आर. भवन, दीवानी न्यायालय में संविधान दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला जज संयत डे ने कहीं।

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय डा. बाल मुकुंद ने कहा कि यदि हम सही अर्थों में संविधान का पालन करें तो काफी समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि अशिक्षित व गरीब लोगों को भी संविधान के बारे में बताएं।

अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय ललित नारायण झा ने कहा कि भारतीय संविधान स्वीकृत किया गया था इसकी याद में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इससे लोगों विशेषकर नई पीढी में संविधान के प्रति जागरूकता आएगी। अध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि संविधान दिवस मनाया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे लोगों को संविधान को समझने तथा पालन करने में जागरूकता बढ़ेगी।

गोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता स्वामीनाथ तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी, अतुल प्रताप श्रीवास्तव, राजेश कुमार उपाध्याय, मो महताब खां, सुरेन्द्र ¨सह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन अपर जनपद न्यायाधीश योगेन्द्र राम गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि यह गोष्ठी जनपद न्यायाधीश शशिकांत पांडेय के निर्देश पर आयोजित की गयी।

इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश त्वरित न्यायालय देवेन्द्र ¨सह, सिविल जज वरिष्ठ खंड सर्वजीत कुमार ¨सह, सिविल जज अवर खंड कुलदीप ¨सह, एम पी पांडेय, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र ¨सह सुरेश कुमार गुप्ता, उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि कर्मचारी व वादकारी उपस्थित रहे।

---------------------------------

संविधान के पालन का संकल्प दोहराया

महराजगंज : शिक्षक सभागार में आयोजित गोष्ठी में एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलेफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित लोगों ने संविधान के पालन का संकलप दोहराया। जिलाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि संविधान में पदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का सही अर्थों में पालन किया जाए तो अधिकांश समस्याओं का स्वत: ही निराकरण हो जाएगा। क्योंकि यह संविधान डा. भीमराव अंबेडकर ने बनाया था जिस पर हम सबको नाज है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री हरेराम गौतम, संरक्षक सर्वदानंद, राम दुलारे, बैजनाथ प्रसाद, विनोद कुमार गौतम, अनिरुद्ध कुमार निराला, अवधेश वेदकर, विजेन्द्र कुमार कन्नौजिया, मुन्नालाल, अखिलेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, अनिल कुमार, शिवेन्द्र भारती, कृष्णदेव, हरिशंकर चौधरी, नाथ प्रसाद, राम नयन, यशोदानंद भारती, विनोद कुमार, शशिकांत, कोदई प्रसाद, राजेश् कुमार, रामचरन, गणेश प्रसाद, विश्वंभर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किया।

--------------------------------------------

संविधान दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता

महराजगंज : संविधान दिवस पर पं. दीनदयाल इंटर कालेज में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में इंटर संवर्ग में दीपक कुमार को प्रथम, शिवांश तिवारी को दूसरा व शिवानी मिश्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। हाई स्कल संवर्ग में वेद प्रकाश को प्रथम, राहुल यादव को दूसरा व शिवानी को तीसरा स्थान मिला। जूनियर संवर्ग में शिव ओंकार यादव को प्रथम, स्मृति ¨सह को दूसरा व शिव नारायण पांडेय को तीसरा स्थान मिला।

कालेज के प्रधानाचार्य रामइन्द्र चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थियो को संविधान का पालन करने व अधिकारों के प्रति सतर्क रहने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर आनंद प्रकाश राव, घनश्याम राव, शिवेन्द्र पटेल, जितेन्द्र वर्मा, एस एन पांडे, राजू मद्धेशिया, बृजेन्द्र द्विवेदी, बासुदेव प्रजापति, इन्दुबाला शर्मा, रेनू श्रीवास्तव, प्रतिभा द्विवेदी, नीलम प्रजापति, प्रियंका पटेल आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी