जिले की 15 ग्राम सभाओं में आबादी से अधिक मतदाता

महराजगंज : तराई के इस जिले की 15 ग्राम पंचायतों में आबादी से अधिक मतदाता बनाए गए हैं। मनमाने तरीक

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 11:02 PM (IST)
जिले की 15 ग्राम सभाओं में  आबादी से अधिक मतदाता

महराजगंज : तराई के इस जिले की 15 ग्राम पंचायतों में

आबादी से अधिक मतदाता बनाए गए हैं। मनमाने तरीके से मतदाता बनाने का खुलासा सूची के पुनरीक्षण में हुआ। कार्यालयाध्यक्षों को पत्र भेज कर मतदाता सूची में संशोधन का निर्देश दिया।

डीएम ने बताया कि लक्ष्मीपुर विकास खंड की ग्राम सभा करइलिया, पिपरहवा,

पिपरा सोहट, मिठौरा ब्लाक में बसंतपुर राजा, बरगदही बसंत नाथ, सिसवा ब्लाक

के मेहदिया, रानीपुर, घुघली ब्लाक के बांसपार मिश्र, किशुनपुर, हरखा,

गोड़धोवा, धानी ब्लाक में महदेवा, बरजी एवं पनियरा ब्लाक के उस्का व

चुनवटिया ग्राम पंचायतों में आबादी के सापेक्ष 90 फीसद लोग मतदाता बना दिए

गए हैं। इससे भी गंभीर बात यह है कि तमाम गांवों में आबादी से भी अधिक

मतदाता बनाएं गए हैं। मसलन आबादी अगर सौ की है तो मतदाता 102 से लेकर 123

फीसद अधिक बनाए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में पिपरहवा में 102.37 फीसद,

मिठौरा ब्लाक के बरगदही में 105, घुघली ब्लाक के हरखा ग्राम सभा में 123.70

व मोडधोवा में 104.39 फीसद मतदाता बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि कुल

आबादी का अधिकतम 65 फीसद मतदाता होना चाहिए, लेकिन मतदाता सूची के

पुनरीक्षण में पता चला कि कतिपय बीएलओ ने मनमाने ढंग से सूची तैयार की है।

उन्होंने बताया कि आबादी से अधिक मतदाता वाले गांवों में नए सिरे से मतदाता बनाए जाएंगे। इन गांवों में नए बीएलाओ तैनात किए गए हैं जो घर-घर जाकर सर्वे करें और उसके बाद रिपोर्ट दें। दोबारा भी

मनमाने ढंग से मतदाता सूची तैयार मिली तो संबधेति बीएलओं के खिलाफ विधिक

कार्रवाई की जाएगी। जिस भी ग्राम पंचायत में 65 फीसद से अधिक मतदाता मिले

वहां पर दोबारा सत्यापन कराया जाएगा।

-----------------------

chat bot
आपका साथी