फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज: क्षेत्र के लेहड़ा व धानी में बीते दिनों हुई लूट की घटना में फरार चल रहे शेष दोनों अभियुक्

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 10:49 PM (IST)
फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज:

क्षेत्र के लेहड़ा व धानी में बीते दिनों हुई लूट की घटना में फरार चल रहे शेष दोनों अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गस्त के दौरान धानी क्षेत्र के खड़खड़िया पुल के पास से शुक्रवार की देर शाम को इस घटना के फरार शेष दोनों अभियुक्तों को क्रमश: संतोष यादव पुत्र विमलेश निवासी तेनुआ विशम्भरपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर व ¨पकू उर्फ दिनेश्वर पाण्डेय पुत्र विजय नरायण पाण्डेय निवासी शिवनाथपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें उक्त अपराध की धारा 395 व 397 आईपीसी के तहत शनिवार को जेल भेज दिया गया।

----------------

- अवैध बालू लदी ट्राली सीज

धानी, महराजगंज:

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ बांध पर अवैध बालू लदी ट्राली शनिवार को नायब तहसीलदार फरेन्दा ने पकड़ कर स्थानीय थाने को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया। शासन के द्वारा जारी निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार फरेन्दा सतीश कुमार धानी क्षेत्र के बालू खनन स्थानों का निरीक्षण करके पहुंचे थे। जब वह बेलसड़ स्थित घाट के तरफ निरीक्षण के लिए जा रहे थे। तभी अवैध रूप से ट्राली पर लदी बालू दिखी और गाड़ी रूकते ही ट्राली का ड्राईवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जिसे नायब तहसीलदार ने कब्जे में लेकर बृजमनगंज थाने को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी