मरम्मत शुरू कराकर माने विधायक

महराजगंज : परतावल-इंदरपुर मार्ग की मरम्मत शुरू कराने के बाद ही बसपा विधायक देव नारायण उर्फ जीएम ¨सह

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 10:51 PM (IST)
मरम्मत शुरू कराकर माने विधायक

महराजगंज : परतावल-इंदरपुर मार्ग की मरम्मत शुरू कराने के बाद ही बसपा विधायक देव नारायण उर्फ जीएम ¨सह माने। एसडीएम व अधिशासी अ¨भयंता ने जूस पिलाकर मंगलवार को दोपहर में भूख हड़ताल समाप्त कराया। परतावल व बभनौली प्रतिनिधि के अनुसार विधायक ने कहा कि जनता के समर्थन के कारण ही हमें जीत मिली और मार्ग की मरम्मत का कार्य अधिकारियों को शुरू कराना पड़ा। बीएमसीटी से निकलकर यह मार्ग एन.एच. 730 में सम्मिलित हो गया। शासन ने मार्ग के निर्माण के लिए 207.88 करोड़ अवमुक्त भी कर दिया परंतु धन मिलने के बाद भी जब एन.एच. डिवीजन ने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया तो भूख हड़ताल का अप्रिय निर्णय लेना पड़ा। विधायक की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी तो प्रशासन दबाव में आ गया। विधायक का संघर्ष रंग लाया।

chat bot
आपका साथी